वक्फ बोर्ड संसोधन बिल पर राज्यसभा में बहस, केंद्रीय मंत्री ने सदन में कहा कांग्रेस के काम को बढ़ा रहें आगे

नई दिल्ली (NEW DELHI) : लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में वक्फ बिल पर बहस चल रही है. कुछ देर बाद वोटिंग होगी और फिर यह बिल सदन से पास हो जाएगा. इससे पहले बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री किरण रिज्जू ने राज्यसभा में वक्फ बिल पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बिल के आने के बाद देश के गरीब मुसलमानों की स्थिति बदल जाएगी. मंत्री ने कहा कि इस बिल को लाने से पहले सभी धार्मिक उलेमा और कानूनी विशेषज्ञों के साथ मंथन किया गया है. इसके बाद बिल को पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में पेश किया गया है. इस बिल से पहले 284 संगठनों के लोगों ने अपनी राय दी है और एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने जेपीसी को अपने सुझाव दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री किरण रिज्जू ने कहा कि हम कांग्रेस के अधूरे काम को पूरा कर रहे हैं. आपने बिल में संशोधन करने की सोची लेकिन, हमने हिम्मत करके यह संशोधन बिल बनाकर सदन के पटल पर रखा है. इसमें सभी को साथ आने की जरूरत है.
मंत्री ने कहा कि कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस बिल से मुसलमान को नुकसान होगा और यह गैर संवैधानिक है, लेकिन लोगों ने गलत तरीके से तमाम चीजों को पेश किया गया है जो आरोप लगे हैं या उसे खारिज करते हैं.
मंत्री ने कहा कि वक्फ की संपत्ति मुसलमानों के पास ही रहेगी और इसमें कोई गैर-मुस्लिम शामिल नहीं होगा. कोई भी किसी भी कीमत पर यह सवाल नहीं उठाता कि क्या मुसलमानों की संपत्ति में कोई गैर-मुस्लिम दखल देगा या फिर बिल सिर्फ मुसलमानों को मजबूत करने के लिए लाया गया है ताकि मुसलमानों को ताकत मिल सके.
रिपोर्ट-समीर
4+