टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की जनता के दबाव में आकर चीनी सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी में तमाम छूट दे दी. अब इसका परिणाम उसे झेलना पड़ रहा है. स्थिति ऐसी है कि चीन के कई शहरों में कोरोना से मरने वालों की संख्या इस कदर बढ़ गई है कि श्मशान में लाशों की लंबी कतार लगी हुई है.
चीन के डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में महामारी से पीड़ित और मरने वाले की संख्या और भी बढ़ेगी. यह संख्या 20 गुना तक बढ़ सकती है. स्वास्थ्य प्रमुख वू जुन्यो ने कहा कि अभी तीन लहर आने वाली है. क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान इसका संक्रमण बढ़ सकता है. इसके अलावा लूनर न्यू ईयर मे भी गैदरिंग के कारण यह खतरा बढ़ सकता है.
टेस्टिंग कीट का भारी अभाव
चीन में जिनपिंग सरकार इस वजह से काफी संकट में है. वहां टेस्टिंग कीट का भारी अभाव हो गया है. अस्पतालों में बेड खत्म हो गए हैं. सोमवार से अधिकांश स्कूलों को बंद कर दिया गया है. छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने को कहा गया है. चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या इतनी बढ़ी है कि लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. स्थिति यह है कि लोग ऑनलाइन शॉपिंग भी नहीं कर रहे हैं. चीन में कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से पसार रहा है. इसके कारण मौतें भी हो रही हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले 3 महीने में यह संक्रमण कहर बरपाएगा. चीन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लूं ने कहा कि सरकार के स्तर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे संयमित रहें.
इधर, कोरोना के प्रसार से क्रिसमस, न्यू ईयर की तैयारी पर असर देखा जा रहा है. लोग घरों में ही अपने को सीमित रखकर ऐसे अवसरों को इंजॉय करना बेहतर समझ रहे हैं. भारत सरकार ने भी चीन की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को दिया है.
4+