खेत में मिला मृत हाथी, मौत का कारण खंगालने में जुटा वन विभाग


रामगढ़ : जंगली हाथी का झुंड लगातार रामगढ़ जिला के विभिन्न वन क्षेत्र में विचरण कर रही है. एक सप्ताह पूर्व में जंगली हाथी के द्वारा एक घर को क्षतिग्रस्त किया था और खेतों में लगे फसल को भी बर्बाद किया था. बीते रात एक जंगली नर हाथी की मौत हुई है.
ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन हाथी के सुढ से खून बह रहा है. स्थानीय ग्रामीण-महिला ने बताया कि आज हम लोग सुबह अपने कुएं में पानी लाने के लिए गए थे तब देखा कि हाथी खेत में मरा हुआ पड़ा है. इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दे दी गई है. ग्रामीण महिलाओं ने बताएं कि एक सप्ताह पूर्व हाथी के द्वारा यहां पर एक घर को भी क्षतिग्रस्त किया गया था और खेतों में लगे फसल को भी बर्बाद किया था.
4+