रांची (RANCHI) : झारखंड का जामताड़ा गैंग साइबर फ्रॉड में तो देश के कई बड़े अभिनेता से लेकर बड़े रसुखदारों को ठगी का शिकार बनाया है. लेकिन अब साइबर अपराधियों ने राज्य के DGP का फेसबुक पर ही फर्जी अकाउंट बना दिया. सोशल मीडिया पर कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी आ रहे हैं. जिसमें IPS अनुराग गुप्ता लिखा हुआ है. ऐसे में सवाल है कि क्या अब साइबर अपराधी बेलगाम हो गए या खुली चुनौती पुलिस को ही दी जा रही है. इनके हौसले किस कदर बढ़ कि अब DGP को भी नहीं छोड़ा है.
अगर देखें तो झारखंड से ही साइबर अपराधी अपनी समांतर व्यवस्था चला रहे है. जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने भी अलर्ट जारी किया है. साइबर अपराधी अब नए नए तरीके से ठगी का शिकार बना रहे है. अब तक कॉल कर OTP मांगते थे, लेकिन अब मोबाइल एप से लेकर कई पोर्टल खुद बना कर डेटा चोरी कर ठगी का शिकार बना रहे है. ऐसे में देखें तो जरा सी चूक होने पर मिनट भर में पूरी कमाई खाली हो जाती है.
अब जिस तरह से हाल में खुलासा हुआ कि झारखंड से ही साइबर अपराधी मोबाइल एप बना कर सिर्फ इस्तेमाल ही नहीं कर रहें, बल्कि इसकी बिक्री भी कर रहे है. जिससे पूरे झारखंड में इसका जाल बिछता जा रहा है. पहले साइबर अपराधी का ठिकाना जामताड़ा तक सीमित था लेकिन दायरा बढ़ता चला गया देवघर, गिरीडीह और रांची में भी बैठ कर अपना गिरोह चला रहे है.
अब वापस से बात DGP के फेक फेसबुक की बात करते है. DGP की तस्वीर के साथ फेसबुक में स्पेलिंग थोड़ा गलत है. ANURAG GUPTA के जगह ANURG गुप्ता लिखा हुआ है. रांची में एकाएक कई लोगों के पास इनका रिक्वेस्ट आया. जिसके बाद DGPको जानकारी दी गई. इससे पहले भी साइबर अपराधियों ने DIG नौशाद आलम का फेसबुक पर फर्जी खाता बना कर लोगों से पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसके बाद रांची डीसी समेत कई पुलिस महकमे और प्रशासनिक अधिकारियों के फर्जी खाता बना कर साइबर अपराधी अपना निशाना बनाने में लगे हैं.
रिपोर्ट-समीर
4+