टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी ग्रुप सी में 169 कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी 2024 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही जारी नोटिफिकेशन के अनुसार खेल योग्यता भी होनी चाहिए. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
आयुसीमा (Age Lmit)
सीआरपीएफ खेल कोटा के तहत भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 फरवरी 2024 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. OBC वर्ग के उम्मीदवार को 3 साल और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें
भारतीय वायु सेना में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, बंपर पदों पर होगी बहाली
आवेदन शुल्क(Application Fee)
सामान्य, OBC और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. तो वहीं महिलाओं और एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
सीआरपीएफ जीडी खेल कोटा पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षण, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल परीक्षा पास करना होगा.
4+