टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया आज 4 जनवरी से शुरू हो गई है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1458 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2023 है. रिक्त पदों में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 143 पद और हेड कांस्टेबल के 1315 पद हैं. एएसआई के 58 पद अनारक्षित हैं जबकि 14 ईडब्ल्यूएस, 39 ओबीसी, 21 एससी और 11 एसटी के लिए आरक्षित हैं. हेड कांस्टेबल के 523 पद अनारक्षित हैं. 132 पद ईडब्ल्यूएस, 355 ओबीसी, 197 एससी और 99 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान 12वीं पास अनिवार्य है.
आयु सीमा(Age Limit)
उम्मीदवारों की आयु 25 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी व एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी.
सैलरी(Salary)
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर - पे लेवल , 29,200 - 92300
हेड कांस्टेबल - पे लेवल 4 , 25,500- 81100
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.
इन आधारों पर होगा चयन
कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन. स्किल टेस्ट हिंदी व इंग्लिश दोनों में होगा. मेरिट लिखित परीक्षा में मार्क्स के आधार पर बनेगी. स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट में सिर्फ क्वालिफाइ होना जरूरी है. लिखित परीक्षा में 90 मिनट में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे. हिंदी लेंग्वेज या इंग्लिश लेंग्वेज (ऑप्शनल), जनरल एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस व क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी सेक्शन 25-25 मार्क्स के होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग रखी गई है.
4+