टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ऑनलाइन पेमेंट का जमाना तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत इस दिशा में काफी तेजी से कदम बढ़ा रहा है. अब आप सिंगापुर में भी यूपीआई के माध्यम से कुछ मिनट के अंदर ही अपने लोगों को पैसे भेज सकते हैं. यह एक नई शुरुआत हुई है जिसमें भारत से सिंगापुर पैसे भेजना बहुत आसान हो गया है. इस सुविधा का शुभारंभ सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मौजूदगी में हुआ. सिंगापुर पहला देश है जहां भारतीय अपने किसी व्यक्ति को यानी पर्सन टू पर्सन पैसों की लेनदेन कर सकते हैं.
डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि सिंगापुर के साथ हमारे देश का एक नया अध्याय शुरू हुआ है. बहुत कम खर्च में दोनों देशों के लोग इस डिजिटल ट्रांजैक्शन को कर पाएंगे. रियल टाइम पेमेंट सिस्टम लिंकेज की इस सुविधा को UPI और PAYNOW से जोड़ा गया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर के एमडी ने इसका ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया. डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. सिंगापुर के साथ यह संयुक्त प्रयास क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी का सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि दोनों देशों के पुराने और गाड़ी संबंध और भी मजबूत होंगे इस डिजिटल ट्रांजैक्शन सिस्टम की शुरूआत से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
4+