वैशाली(VAISHALI): वैशाली में एक के बाद एक 12 घंटे के अंडर तीन लोगों पर गोली चली. इस गोलीबारी में एक की मौत हो चुकी वहीं दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पहला घटना वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र में रात्रि के 9 बजे की है, जहां बस स्टैंड संचालक को अपराधियों ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. बाइक सवार अपराधियो ने अंधाधुन्द फायरिंग की, जिसमे स्टैंड संचालक को 2 गोलियां लगी. फिलहाल उसका इलाज पटना के निजी नर्सिंगहोम में चल रहा है, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
अपराधियों ने टिंबर व्यवसायी को मारी गोली
दुसरी घटना में बेखौफ अपराधियों ने टिंबर व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी. व्यवसाई का शव उनके टिंबर से बरामद किया गया. सिर में दो गोलियां लगने के निशान हैं जबकि शरीर पर चोट के भी निशान बताए गए हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित नाथ टिम्बर की है. मृतक 70 वर्षीय टिंबर संचालक शरवानंद सिंह बताए गए हैं जो पिछले 40 वर्षों से आरा मशीन चला रहे थे. घटना करीब 2 बजे रात के आसपास की बताई जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
चाचा ने जमीन विवाद में भतीजे को मारी गोली
तिसरी घटना हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र से सामने आई, जहां विवादित जमीन पर दबंगई दिखाने में चाचा अपने भतीजे पर भारी पड़ गए. चाचा द्वारा भतीजे को गोली मार का जख्मी करने का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में चाचा और भतीजे दोनों विवादित जमीन पर अपने अपने लोगों के साथ जमा हुए थे. लेकिन इस विवाद में चाचा भारी पड़ा और भतीजे को गोली मारकर जख्मी कर दिया, जिसके बाद जख्मी हालत में भतीजे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. भतीजे के पैर में 2 गोली लगी है. घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर की है. बताया गया कि स्थानीय हरदेव राजक और बिरजू राजक के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर हरदेव रजक और बिरजू रजक दोनों अपने अपने लोगों के साथ विवादित जमीन पर जमा हुए थे. जहां हरदेव के लोगों की संख्या ज्यादा थी. यही कारण था कि बिरजू के साथ आए लोग मौके से फरार हो गए. जिसके बाद कई राउंड गोलियां चलाई गई जिसमें 2 गोली बिरजू राजक के पैर में लगी.
4+