रांची/दिल्ली: झारखंड में अपराधियों की मौज हो गई है. ऐसा लगता है इनमें कानून और प्रशासन का खौफ ही नहीं है. पहले अपराधी आम लोगों और कारोबारियों को अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब तो इनका ट्रेंड ही बदल गया है. अब अपराधी छोटे कारोबारियों और आम लोगों को नहीं बल्कि बड़ी बड़ी हस्तियों जैसे राजनीति और बॉलीवुड जगत से जुड़े लोगों को धमकी देते हैं. इसी कड़ी में एक चौंकानेवाला मामला सामना आया जब रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद और देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगी गई.
जानिए पूरा मामला
रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद और देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगने के मामले की जांच तेज हो गई है. झारखंड पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है. दिल्ली पुलिस में यह मामला दर्ज कराया गया है. संजय सेठ ने कहा कि दिल्ली में भी पुलिस कमिश्नर ने उनसे जानकारी हासिल की. इसकी जानकारी झारखंड के पुलिस महानिदेशक को दी गई है.
रांची पुलिस ने आवास पहुंचकर संजय सेठ से ली जानकारी
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है इसलिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ दिल्ली में थे तभी उन्हें मोबाइल मैसेज के माध्यम से उनसे रंगदारी की मांग की गई है. संजय सेठ ने बताया कि 50 लाख रुपए तीन दिन के अंदर रंगदारी देने की धमकी दी गई है. झारखंड पुलिस भी दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
झारखंड से ही रंगदारी भरम मैसेज भेजा गया
ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को झारखंड से ही मोबाइल मैसेज भेजा गया है. ओरमांझी क्षेत्र के होसिर से यह मैसेज आया है.पुलिस तकनीकी आधार पर मैसेज भेजने वाले को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
4+