Tnp Sports:-एशिया कप की चैंपियन भारतीय टीम के हौसले क्रिकेट के इस महासमर में किस कदर सातवें आसमान पर ये शायद ही बताने की जरुरत पड़े. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की सेना खेलेगी . लिहाजा, जोश, जूनुन और जीतने का जज्बा भरा होगा. इसमे कोई भी कमी टीम में तो नहीं दिख रही है. हालांकि, क्रिकेट के महाकुंभ के इस आगाज मैच में उनके सामने प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलियाई टीम है. लिहाजा, चुनौती तो मिलेगी औऱ जीत भी हासिल करने के लिए मेहनत भी करनी पड़ेगी. इससे इंकार नहीं किया जा सकता. भारतीय टीम के लिए सकारात्मक पक्ष ये है कि हाल ही में हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी थी. लिहाजा, उनका मनोबल ऊंचा है.
क्या कहते हैं आंकड़े
जहां तक दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मुकाबले को देखे तो , आसीज टीम का पलड़ा भारी रहा है. टीमों के बीच अब तक कुल 149 एकदिनी मैच खेले गए हैं. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने 83 और भारत ने 56 मैच जीते है, जबकि 10 मैच बेनतीजा रहा है. कंगारू टीम पचास ओवर के मैच में तो भारी पड़ी ही है. इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में भी कंगारूओं का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए, जिसमे 8 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की, जबकि सिर्फ 4 मुकाबले में ही भारत ने विजय हासिल की है.
भारतीय टीम की ताकत
जहां तक बात दोनों टीमों के प्लेयर्स की करें, तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम मजबूत दिखी है. विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल जैसे धुरंधर बल्लेबाज है. अगर कोई एक भी पिच पर जम गया तो स्कोर बोर्ड पर रनों की कमी नहीं दिखेगी. वही, बॉलिंग डिपार्टमेंट स्पिनर कुलदीप यादव एक ऐसे तुरुप इक्के है, जिसकी घूमती गेंदों विपक्षी बल्लेबाजों को पवैलियन की राह पकड़ाने में देर नहीं करेगी. इसके साथ ही तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज मौजूद है. जो किसी भी बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेरने की कुव्वत रखते हैं.
ऑस्ट्रेलिया भी नहीं किसी से कम
इधर, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास बेहतरीन बॉलिंग अटेक है. खुद कप्तान कमिंस और मिचेल स्टार्क किसी भी बैटिंग लाइन अप को बिखेर सकते हैं. वही नई गेंद से जोश हेजलवुड कमान संभालेंगे, जो शुरुआत में अपनी टीम को सफलता दिला सकते हैं. इसके साथ ही फिरकी गेंदबाज एडम जंपा भी शानदार फॉर्म में चल रहें हैं. वही बल्लेबाजी में टीम के पास डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल सरीखे अनुभवी बल्लेबाज है, जो बड़ा स्कोर बनाने की ताकत रखते हैं.
खैर चेन्नई की एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीत किसे मिलेगी, ये तो मैच के बाद मालूम पड़ेगा. लेकिन, इतना तय है कि दोनों टीमे किसी से कम नहीं है. किसी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन ही क्रिकेट महाकुंभ के अपने पहले मैच में जीत का दीदार करा सकता है.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह
4+