डीजीपी के बयान पर भड़के सीपी सिंह, कह दिया बेशर्म, जब जेल से ही रही साजिश तो क्यों नहीं हो रही पूछताछ

रांची (RANCHI) : डीजीपी अनुराग गुप्ता के उस बयान पर विधानसभा में हंगामा मच गया जिसमें डीजीपी ने कहा था कि हाल की घटनाओं की साजिश जेल से रची जा रही है. डीजीपी के इस बयान पर विधायक सीपी सिंह भड़क गए. इतना ही नहीं उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता को बेशर्म तक कह डाला. विधायक ने कहा कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है और डीजीपी कह रहे हैं कि साजिश जेल से रची जा रही है तो क्या जेल झारखंड और भारत से बाहर है, उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा जेल से रची जा साजिश
गौरतलब है कि पत्रकारों ने जब डीजीपी से रांची में बिपिन मिश्रा पर फायरिंग और हजारीबाग में कोल कंपनी के अधिकारी की हत्या पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि रांची और हजारीबाग की घटना को लेकर हम सक्रिय हैं. रांची में कोयला कारोबारी पर हुए हमले के मामले सभी आरोपियों की पहचान हो गई है, लेकिन हजारीबाग में हुई घटना में अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि रांची में कोल व्यवसायी पर हमले के मामले में सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और दो-तीन दिनों के अंदर सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हजारीबाग में हुई हत्या के मामले में डीजीपी ने कहा कि अमन साहू गिरोह के 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जो घटनाएं हो रही हैं, उनमें से ज्यादातर जेल के अंदर से ही हो रही हैं. हजारीबाग और सिमडेगा जेलों में छापेमारी की गयी है. झारखंड में अमन साहू, अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. जेल में बंद सभी गैंगस्टर पर विशेष नजर रखने के आदेश दिए गए हैं. ताकि जेल से कोई अपराध न हो सके.
4+