रांची(RANCHI): देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए 24 घंटे में पूरे देश में 10542 नए केस पाए गए हैं. देश के कई राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में बढ़ी है. रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत बताया गया है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 45 कोरोना मरीज मिले हैं. सबसे अधिक मामला राजधानी रांची में है. रांची में कुल मरीजों की वर्तमान में संख्या 72 हो गई है.
टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाए जाने का निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टीकाकरण अभियान को तेज करने का सुझाव दिया है. टीकाकरण से छोटे लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की सुविधा बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि झारखंड में स्थिति अलार्मिंग नहीं है. यहां पर एस ओ पी बनाने की जरूरत नहीं है. आधारभूत संरचना पूरी तरह से तैयार है.स्वास्थ्य विभाग अपनी नजर बनाए हुए है.
4+