टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आदिपुरुष फिल्म पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जब से ये फिल्म का प्रोमो रिलीज हुआ था, तब से ही इस पर विवाद शुरू हुआ था. प्रभास और कृति सेनन की स्टार्रर ये फिल्म विवादों के घेरे में शुरू से ही रही है. लेकिन रिलीज के बाद भी कोन्ट्रोवर्सी से इसका पीछा नहीं छूट रहा है.
आदिपुरुष फिल्म का पीछा नहीं छोड़ रहा विवाद
एक तरफ जहां लोग रामायण के किरदारों को मजाक बनाने की बात कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इस पर लिखे गए डायलॉग भी आपत्तिजनक है. वहीं आदिपुरुष फिल्म में रावण का कैरेक्टर निभा रहे सैफ अली खान भी जमकर ट्रोल हो रहे हैं. रावण के लुक और गेटअप को देखकर लोग सोशल मीडिया पर लगातार बातें कर रहे हैं. और लगातार मीम्स बना रहे हैं. रावण के डायलॉग का लोग मजाक उड़ा रहे हैं.
फिल्म में हनुमान जी के डायलॉग पर विवाद हो रहा है
वहीं अपना पक्ष रखते हुए फिल्म के लेखक ने कहा कि ये फिल्म बच्चों को समझाने के लिए बनाई गई थी. क्योंकि बच्चे हॉलीवुड के सुपर हीरोज को तो जानते हैं, लेकिन हनुमान और अंगद को कोई नहीं जानता है. बच्चों तक हनुमान और अंगद की ताकत को दिखाने के लिए फिल्म को बनाया गया था. ताकि बच्चे अच्छे से कनेक्ट कर पाएं. जिन लोगों ने यह फिल्म नहीं देखी है. वे ही मन में धारना बनाकर बैठे हैं कि फिल्म अच्छी नहीं है.
रावण के लुक और गेटअप पर सोशल मीडिया पर विवाद
इसलिए गुजारिश है कि सभी लोग जाकर फिल्म देखें, तब निर्णय लें. क्योंकि ये फिल्म जब आप देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. वहीं इस फिल्म में हनुमान जी के डायलॉग पर विवाद हो रहा है. जिसमें लंका में आग लगाने के समय हनुमानजी कहते हैं कि कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, तो चलेगी भी तेरे बाप की.
लेखक ने कहा डायलॉग पत्थर पर खींची गई लकीर नहीं है
इस शब्द पर लोग आपत्ति जाता रहे. क्योंकि वीर शिरोमणि हनुमान जी कभी भी इन शब्दों का प्रयोग नहीं करते थे. क्योंकि वो आदर्श है, भगवान है उनके लिए कम से कम इस तरह के डायलॉग नहीं लिखे जाने चाहिए. लोग लगातार थिएटर के टिकट कैंसिल करवा रहे हैं. और थिएटर के बाहर जाकर जय श्री राम के नारे भी लगा रहे हैं. वहीं फिल्म के लेखक ने कहा कि यदि फिल्म लोगों को पसंद नहीं आती, तो फिल्म 2 दिन में 200 करोड़ की कमाई नहीं कर पाती. मेरे लिखी गए डायलॉग पत्थर पर खींची गई लकीर नहीं है, उसे पर बदलाव जरूर हो सकता है.
4+