कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बातचीत


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. राष्ट्रपति बनने के बाद सोनिया गांधी की यह पहली मुलाकात है. द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. इस मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जीवन सफर के तारीफ की और देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने के लिए मैं बधाई दी. उन्होंने अभी कहां कि देश को उनसे काफी अपेक्षा है. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में राष्ट्रपति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.सभी दलों का इस पद के प्रति सम्मान और विश्वास है.
4+