रांची(RANCHI): विधायक कैश कांड मामले की जांच ईडी कर रही है. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को ईडी के समक्ष पेश होना था. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार राजेश कच्छप आज ईडी दफ्तर नहीं पहुंचेंगे. उन्होंने अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा है. बता दें कि राजेश कच्छप फिलहाल दिल्ली में हैं. वहीं, इसी मामले में पूछताछ के लिए विधायक इरफान अंसारी को को भी कुछ दिन पहले बिलाया गया था लेकिन उन्होंने भी अपने पीए को भेजकर दो सप्ताह का समय मांगा था.
कैश के साथ पकड़े गए थे तीन विधायक
बता दें कि कांग्रेस के तीन विधायक को बंगाल पुलिस ने 30 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया था. उसके दूसरे दिन रांची के अरगोड़ा थाना में विधायक अनूप सिंह ने एक जीरो FIR दर्ज कराया था. इसके बाद तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद इस केस को बंगाल CID की टीम ने अपने हाथ लिया. केस को हायर करने के बाद बंगाल CID ने विधायक इरफान अंसारी, नमन विकसल कोंगाडी और राजेश कच्छप को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया था. इसके बाद सभी विधायकों के सरकारी और निजी आवास पर छापामारी भी किया था. इस छापेमारी में कई दस्तावेज भी खंगाला था.
अनूप सिंह से फिर हो सकती है पूछताछ
तीनों विधायक से पूछताछ के बाद हो सकता है कि फिर विधायक अनूप सिंह से पूछताछ हो. अनूप सिंह के द्वारा दिये गए जवाब को ईडी तीनों विधायक से क्रोस भी करेगी. अनूप सिंह ने अपने केस में बताया था कि 10 करोड़ रुपया और मंत्री पद का लालच दिया जा रहा है. विधायक की खरीद करने की कोशिश की जा रही है. अब देखना होगा की तीनों विधायक से पूछताछ के बाद ED अपने जांच में कहा तक पहुंचती है. क्या ईडी की राडार पर और विधायक है.
4+