कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, इस प्रकार फर्श से अर्श तक पहुंचेगी कांग्रेस
![कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, इस प्रकार फर्श से अर्श तक पहुंचेगी कांग्रेस](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23322/New-Project-(39).jpg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भले ही अभी वर्ष 2023 की ताजी शुरुआत हो, लेकिन 2024 के महासमर के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का मिलता अपार जन समर्थन से पार्टी उर्जावान है. वह लगातार हार की हताशा से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है, ऐसा भी नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों में पार्टी को सफलता नहीं मिली है, पार्टी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में अच्छी सफलता प्राप्त की. कई राज्यों में सरकार भी बनी, लेकिन वह उस सरकार को सहेज कर नहीं रख पायी. कहा जा सकता है कि कांग्रेस को जनसमर्थन तो मिला, लेकिन सरकार को बचाये रखने के लिए जिस तिकड़म और चालबाजियों की जरुरत होती है, उस स्कील की कांग्रेस में कमी थी. यही कारण है कि कर्नाटक, मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यों से बनी बनायी सरकार हाथ से चली गयी. लेकिन भारत जोड़ा यात्रा को मिलता अपार जनसमर्थन और हिमाचल की जीत कांग्रेस के लिए एक बार फिर से संजीवनी लेकर सामने आयी है.
करीबन 70 सीटों की पहचान कर उस पर काम की शुरुआत हो चुकी है
एसएटी और एसी सीटों पर पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस पार्टी को पर्याप्त सफलता नहीं मिली है. कांग्रेस की कोशिश इन सीटों पर बेहतर पर्फोमेंस देने की है. कांग्रेस की ओर से इस प्रकार के करीबन 60 से 70 सीटों की पहचान की गयी है, जहां वह तत्काल अपनी हालत में सुधार कर सकती है.
अपने आधारमतों को वापस अपने पाले में लाने की कोशिश
दरअसल कांग्रेस की पूरी कोशिश एक बार फिर से अपने आधार मतों को अपने पाले में लाने की है, यही कारण है कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यकों पर अपना फोकस कर रही है.
नेतृत्व विकास मिशन नाम से चमकेगी कांग्रेस की किस्मत
इस रणनीति को पार्टी की ओर से नेतृत्व विकास मिशन नाम दिया गया है. मिशन दायित्व दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़वर्ग में ऐसे कार्यकर्ताओं की पहचान करनी है, जो न सिर्फ पार्टी के लिए काम कर सकें, बल्कि वह भविष्य में पार्टी का नेतृत्व प्रदान की भी क्षमता रखते हों, मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष तक पहुंचना इसी रणनीति का नतीजा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे उच्च प्राथमिकता करार दिया है. महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा सभी संबंधित राज्य इकाइयों के साथ मिशन का डिटेल्स और दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्देश दिया जा चुका है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+