रांची(RANCHI): राज्य की राजधानी रांची में आम जनता जाम से परेशान हो चुकी है. कई जगह पर सड़कों और फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य की वजह से जाम लग रहा है तो कई जगहों पर काफी भीड़ होने की वजह से जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है. लेकिन इस वजह से स्कूली बच्चों से लेकर नौकरी में जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
स्कूली बसों को पहुंचने में हो रही देरी
दरअसल, जाम लगने की वजह से आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है. जाम की वजह से स्कूली बच्चे देर से वापस अपने घर पहुंच रहे हैं. इस वहज से पैरेंटस को भी बच्चों की काफी चिंता होती है. लेकिन जाम इतना ज्यादा रहता है कि समय पर बच्चों को वापस पहुंचाना ड्राइवर के हाथ में भी नहीं है.
Ambulance को भी नहीं मिलता रास्ता
बता दें कि जाम की वजह से कई जगहों पर एंबुलेंस को भी जगह नहीं मिल पाती है. दरअसल, जाम इतना ज्यादा रहता है कि सड़क पर जगह ही नहीं बचती है ऊपर से सड़क के किनारे फुटपात दुकानों के लगने की वजह से और जाम जैसी समस्या होती है. इस वजह से एंबुलेंस को भी जगह मिलने में देरी होती है.
कई जगहों पर हो रहा फ्लाई ओवर का काम
बता दें कि रांची में जाम से निजात पाने के लिए कई जगहों पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस वजह से भी जाम जैसी समस्या हो रही है. पिस्का मोड से लेकर कचहरी तक फ्लाई ओवर का कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं, कांटाटोली से लेकर बहुबाजार तक भी फ्लाई ओवर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है इसलिए जाम जैसी स्थिति हो रही है.
ऑटो चालक की मनमानी से भी जाम
दरअसल, जाम लगने की एक और वजह है ऑटो चालक की मनमानी. ऑटो चालक यात्री बिठाने के लिए कहीं भी गाड़ी रोक देते हैं और यात्री को बिठाने लगते हैं इस से भी जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस लगातार जाम से निजात दिलाने के लिए काम कर र ही है लेकिन उन्हें भी वैसी सफलत्ता हाथ नहीं लग रही है.
4+