टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई है. तेल कंपनियों को हुए मुनाफे के कारण प्रति सिलेंडर दाम में कटौती की गई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में ही सिर्फ कटौती की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य यथावत है यानी उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अलग-अलग राज्यों में वैट के हिसाब से घटे दाम
तेल कंपनियों के सूत्रों के अनुसार दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपए की कटौती की गई है. अलग-अलग राज्यों में वैट के हिसाब से इसी अनुपात में दाम घटे होंगे. घरेलू गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए किसी प्रकार की राहत की घोषणा नहीं की गई है. पहले की ही तरह उन्हें घरेलू सिलेंडर के लिए मूल्य चुकता करने होंगे.
अगले सप्ताह तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में भी हो सकती है कटौती
तेल विपणन कंपनियों के सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत में कमी आई है. ये कीमत कटौती का एक बड़ा कारण हो सकता है. वैसे लोगों का कहना है कि जब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटाई जा सकती है तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का भी दाम भी घटना चाहिए. संभव है अगले 1 सप्ताह में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में भी कटौती की घोषणा हो जाए.
4+