जहानाबाद: निगरानी ने सीओ को एक लाख घूस लेते किया गिरफ्तार


जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में घूसखोर सीओ को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि निगरानी विभाग की टीम ने काको के अंचलाधिकारी दिनेश कुमार को एक लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है. सीओ की गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. निगरानी विभाग की टीम सीओ को गिरफ्तार कर पटना ले गई है. निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने शिकायत की थी. उसने बताया था कि दाखिल खारिज कराने के लिए उसने 29 सितंबर को आवेदन दिया था. लेकिन अंचलाधिकारी उससे इस काम के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे. जब उसने पैसे नहीं दिए तो सीओ ने दाखिल खारिज नहीं किया. निगरानी विभाग ने बताया कि सीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे पटना ले जा रहे हैं. इसके बाद सीओ को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+