पटना (PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. 5 जनवरी से शुरू हुई समाधान यात्रा के तीसरे दिन शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली पहुंचे थे. जहां उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण पर अपना वक्तव्य रखा. इसी दौरान मुख्यमंत्री बिहार ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि अगर महिला लोग पढ़ लिख लेगी तो जनसंख्या नियंत्रण पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा. मर्द लोग जिस तरीके से रोज-रोज अपना करते ही रहता है, लेकिन उसको ध्यान में नहीं रहता है कि हमको रोज बच्चा पैदा नहीं करना है. महिला पढ़ी रहती है तो वह सब कुछ समझती है कि भाई कैसे इस सब कुछ बचना है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित रहती हैं. सीएम के इस बयान के बाद सियासती बयानबाजी तेज हो गई है.
सुशील कुमार मोदी ने सीएम के बयान को बताया सड़क छाप
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश के इस बयान को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर नीतीश ने जिस तरह से महिलाओं पर कमेंट किया है, वह शर्मनाक है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश अपनी भाषा की मर्यादा और संवेदनशीलता खोते जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के ऐसे बयान को सड़क-छाप बताया. कहा कि मुख्यमंत्री से ऐसी अपेक्षा नहीं की जा सकती.
4+