पटना(PATNA): सीएम नीतीश कुमार ने स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू नेताओ के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 2020 में ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. उनकी प्रतिमा को लगाने का काम किया गया. महाराणा प्रताप के जन्मदिवस पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री और सांसद रहते मुझे भी मेवाड़ जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. महाराणा प्रताप सभी समाज के लोगो को साथ लेकर चलने का काम करते थे. उनकी सबसे बड़ी ख़ासियत थी कि उन्होंने महिलाओं को काफ़ी सम्मान देंने का काम किया.
आनंद मोहन की रिहाई के लिए कर रहे काम
वहीं आनंद मोहन की रिहाई पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी से पूछियेगा कि हमने उनके लिए क्या-क्या किया है. उनकी गिरफ़्तारी के समय जार्ज साहब के साथ उनसे मिलने जेल गए थे. आनंद मोहन की रिहाई के लिए हमसब काम कर रहे हैं. यहां हम सब बोलेंगे तो लगेगा कि मांग हुई इसलिए रिहा किया गया.
महिलाओं की शिक्षा को लेकर हो रहे काम
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं की शिक्षा को लेकर बेहतर काम किया जा रहा है. महिला को ज्यादा शिक्षित होने पर जनसंख्या वृद्धि में सुधार हो रहा है. नगर निकाय और पंचायत में महिलाओं को आरक्षण देने से फ़ायदा हुआ है. कुछ लोग क़ानून बनाने की बात करते हैं लेकिन यह सही बात नहीं है. हम सब जागरूकता को लेकर काम कर रहे हैं.
4+