अरवल(ARWAL): समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को अरवल जिला का दौरा करेंगे. दौरा से पहले सड़कों का साफ-सफाई कराया जा रहा है. सड़कों की साफ-सफाई में छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. बाल मजदूर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सड़कों की सफाई में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री का दौरा से पहले नियम कायदे को ताक पर रखकर मजदूरी करवाई जा रही है.
जिला पदाधिकारी लगातार कर रहे जिले का दौरा
मुख्यमंत्री के दौरे के महज 2 दिन शेष बचे हैं, लेकिन अब तक जिले में जगह चयनित नहीं हो पाई है. जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी लगातार जिले के अलग-अलग प्रखंडों के पंचायतों में जाकर जगह चिन्हित करने की कवायद कर रही है ताकि मुख्यमंत्री को समाधान यात्रा के तहत जिले में की गई विकास दिखाई दे. डीएम ने पहलेजा पंचायत के मधुश्रवा इंजीनियरिंग कॉलेज का भी दौरा किया और निरीक्षण की ताकि मुख्यमंत्री को यहां लाया जा सके. इसके अलावा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा पंचायत के कोरियम खेल मैदान के अलावे अन्य जगह को चिन्हित किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री का दौरा हो. प्रशासन द्वारा जिले के अलग-अलग जगह पर साफ-सफाई कराई जा रही है और सारी तैयारी पूरी की जा रही है.
4+