रांची(RANCHI): झारखंड के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है. दरअसल, आज विधानसभा के विशेष सत्र में झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण विधेयक (संशोधन) को सदन से स्वीकृत दे दी गई है. सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप लोग आदिवासी को बोका बोलते हैं, लेकिन अब आदिवासी बोका नहीं रहा. ओबीसी आरक्षण पर आजसू विधायक लंबोदर महतो के द्वारा लाए गए संशोधन प्रस्ताव पर बोलते हुए सीएम ने यह बात कही.
'हम जेल में रहकर भी आपका सूपड़ा साफ कर देंगे' : सीएम
इसके अलावा विधानसभा के विशेष सत्र से दोनों विधेयक पारित होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह एक ऐताहिसिक दिन है. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हम जेल में रहकर भी आपका सूपड़ा साफ कर देंगे'. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी, सीबीआई और जेल से हम डरने वाले नहीं हैं, उन्होंने कहा शिबू सोरेन ने राज्य दिया और उनके पुत्र ने 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता दी.
4+