जमशेदपुर के कदमा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, जाहेरथान स्थल में किया बाहा बोंगा पर्व की पूजा-अर्चना

जमशेदपुर(JMASHEDPUR): झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जमशेदपुर के कदमा स्थित जाहेरथान स्थल पहुंचे. इस मौक़े पर विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां बाहा बोंगा में शामिल हुए.जहां सबसे पहले मुख्यमंत्री ने पारम्परिक पोशाक में जाहेर स्थान पर पूजा अर्चना किया.
पढ़ें सीएम ने लोगों को क्या दी सिख
वहीं बाहा बोंगा के संगरक्षक पूर्व विधायक लक्षमण टुडू ने कहा कि प्राकृतिक के पर्व पर मुख्यमंत्री यहां पहुंचे समाज को आगे बढ़ने की सीख दी.वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोग खूब पढ़े लिखें ताकि आगे समाज का नाम आगे बढ़ा सके, साथ ही समाज को एक जुट रहने की सीख मुख्यमंत्री ने दिया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+