रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन था. पहले दिन का सत्र खत्म होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने साहिबगंज रूबिका पहाड़िया हत्याकांड मामले पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सिर्फ साहिबगंज से नहीं आ रहे हैं, पूरे देश से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भी ऐसे मामले सामने आते हैं. ये सिर्फ एक राज्य के लिए चिंता का विषय नहीं है बल्कि ये पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है.
सभी मिलकर असमाजिक तत्वों को कुचलने की जरूरत
सीएम ने कहा कि ऐसे मामले क्यों सामने आ रहे हैं ये भी एक चर्चा का विषय है. इसके अलावा इसका समाधान कैसे निकलेगा इसके लिए भी विचार करने की जरूरत है. इस बारे में हर वर्ग और हर समाज को सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस तरह के घटना हमारे समाज में घर बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन हम सभी को मिलकर वैसे असमाजिक तत्वों को कुचलने की जरूरत है. सभी लोग मिलकर ऐसे घटनाओं को लोकतंत्र में पनपने ना दें.
4+