पटना (PATNA) : बिहार में राजद नेता उदय नारायण चौधरी के नीतीश सरकार पर बयान के बाद सियासत गर्म हो गया है. ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उदय नारायण चौधरी के बयान पर पलटवार किया है. चिराग पासवान ने कहा यह दोनों पार्टी एक दूसरे का हाथ पकड़कर सरकार में आए थे. जो लोग लंगड़ा शब्द को कमजोरी का प्रतीक मानते हैं यह गलत सोच है. अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना ऐसा शब्द उचित नहीं है. आरजेडी नेताओं को जेडीयू के नेतृत्व पर भरोसा नहीं होने पर चिराग पासवान ने कहा मुझे तो नहीं है, आरजेडी के नेताओं को भी भरोसा नहीं है तो अच्छी बात है.
भ्रमण के दौरान की टिप्पणी
बता दें कि नगर भ्रमण के दौरान राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश सरकार को लंगड़ी सरकार बताते हुए कहा कि तेजस्वी आय़ेंगे तो विकास होगा. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार की सरकार को लंगड़ी सरकार करार दिया है.
4+