नालंदा(NALANDA): अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में लोजपा का तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण का उद्घाटन जमुई सांसद चिराग पासवान ने किया. इस मौके पर बिहार के अलग-अलग जिला से पहुंचे कार्यक्रताओं में काफी उत्साह देखा गया. लोजपा अभी से ही 2024 में होने वाले चुनाव की रणनीति तैयार करने में जुट गई है. यही कारण है कि अपने कार्यकर्ताओ में नई ऊर्जा पैदा करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. भले ही पार्टी दो भाग में बंट गया है. मगर, विधानसभा के चुनाव में जदयू को कम सीट पर चुनाव जीतने का कारण कहीं ना कहीं चिराग पासवान को ही माना जाता है.
नीतीश कुमार नहीं जीत सकते लोकसभा चुनाव
प्रशिक्षण शिविर के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के किसी भी लोकसभा से चुनाव नहीं जीत सकते. यही कारण है कि वह दूसरे प्रदेश से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 तक बिहार में मध्यवर्ती चुनाव होगा. उसी चुनाव की तैयारी में हमलोग जुटे हैं. फिलहाल, किसी भी दल से लोजपा गठबंधन नहीं करेगा. हमे मंत्री बनने का कोई लोभ नहीं है. हम सत्ता में आएंगे तो 50 साल के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव विपक्षी एकता की बात कह रहे हैं. उनके इसे लेकर पूर्व में भी प्रयास हो चुके हैं. मगर कोई फायदा नहीं मिला, ममता बनर्जी का अपना राग है और अरविंद केजरीवाल का अपना राग है.
4+