टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- लगातार ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है. 20 तारीख को सीएम आवास में सात घंटे सवाल जवाब किया. लेकिन, उससे उतना संतुष्ट नहीं थी. इसके बाद उसने 22 जनवरी को 9वां समन भेजकर 27 से 31 तारीख के बीच जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा था. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना जवाब दिया है कि 31 मार्च तक उनके पास समय नहीं है. इसलिए पूछताछ के लिए मौजूद नही रहेंगे.
मुख्यमंत्री आवास में ईडी ने की थी पूछताछ
जमीन घोटाले में कई नामचीन लोग जेल में बंद है. जिसमे आईएस अफसर से लेकर कारोबारी तक शामिल है. लगातर प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच कर रहा है. उसकी कोशिश सीएम से भी पूछताछ करने की रही है. सात बार समन जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा था. लेकिन, सभी को दरनिकार कर दिया था. आठवे समन में अपने सीएम आवास में पूछताछ की इजाजत दी थी. एकबार फिर ईडी ने नौवां समन भेजा है, जिसमें उन्होंने व्यस्तता का हवाल दिया है . अब देखना ये है कि आगे जांच एजेंसी क्या करती है.
ध्यान रहे कि जब 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ के बाद बाहर आने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. जिसमे उन्होंने कहा कि कोई चोरी नहीं की है. इसलिए डरने की बात नहीं है. मुश्किलें आएगी तो वह सबसे आगे खड़े रहकर उसका मुकाबला करेंगे.
4+