झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग, लॉ एंड ऑर्डर पर दिए कई निर्देश

रांची (RANCHI) : झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल बैठक की. बैठक में डीजीपी समेत गृह सचिव और सभी वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक कई मायनों में खास और अहम है.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि आने वाले त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी. राज्य की विधि व्यवस्था कैसे बेहतर रहे इस पर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि बैठक में विधि व्यवस्था बेहतर रहे इस पर मंथन किया गया है. आने वाले दिनों में कई त्यौहार है, जिसमें कहीं भी विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न ना हो इसका खास ख्याल रखने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है.
रिपोर्ट-समीर
4+