टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक अंडरकवर टीवी स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े जाने के बाद चेतन शर्मा ने भारत के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
स्टिंग ऑपरेशन के बाद लिया फैसला
14 फरवरी को एक भारतीय टीवी समाचार चैनल ने शर्मा के वीडियो फुटेज को राष्ट्रीय टीम से संबंधित विभिन्न मामलों के बारे में बात करते हुए जारी किया था, जिसमें विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच कथित मुद्दों और जसप्रीत बुमराह की चोट शामिल थी. उस फुटेज में ऐसा प्रतीत होता है कि शर्मा को नहीं पता था कि उस समय उन्हें गुपचुप तरीके से फिल्माया जा रहा था.
चेतन शर्मा ने खुद दिया इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने मीडिया को बताया है कि “हां, चेतन ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को सौंप दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति अस्थिर हो गई थी. उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया और उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया."
जनवरी में दोबारा मुख्य चयनकर्ता बने थे चेतन शर्मा
चेतन शर्मा को जनवरी में ही मुख्य चयनकर्ता के रूप में फिर से बहाल किया गया था. बीसीसीआई ने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप में भारत की सेमीफाइनल हार के बाद पूरे चयन पैनल को हटा दिया था और नए आवेदन आमंत्रित किए थे. नए पैनल की नियुक्ति होने तक शर्मा अपनी भूमिका में काम करते रहे, बाद में उन्हें फिर से उस पैनल का अध्यक्ष बनाया गया था.
चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद भारत के चयन पैनल में सलिल अंकोला, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ शामिल हैं. बीसीसीआई के लिए अभी तक एक नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया है. 57 वर्षीय चेतन शर्मा ने 1984 से 1994 के बीच भारत के लिए 23 टेस्ट मैच और 65 एकदिवसीय मैच खेले हैं.
4+