चौका थाना आपके सेवा के लिए तत्पर है ! बिहार - झारखंड का टॉप पुलिस स्टेशन बना, गृह मंत्रालय ने जारी की सूची


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):पुलिस थाना और पुलिस का काम आम नागरिको की सुरक्षा करना है जहाँ पहुँचते ही लोगो को ये विश्वास हो जाये की यहाँ आपके परेशानियो का समाधान हो जायेगा.हालांकी सभी पुलिस थानों में लोगों की रक्षा होगी यह जरूरी नहीं है क्योंकि भ्रष्ट सिस्टम की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान भी होते है लेकिन झारखंड का चौका थाना एक ऐसा उदाहरण बनकर निकला है जो पुरे देश में एक मिसाल पेश करता है.आज पूरे देश में चौका थाने की चर्चा हो रही है हो भी क्यों ना चौका थाने को देश भर में सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने के रूप में चौथा स्थान मिला है.झारखंड और बिहार में ये पहले नंबर पर विराजमान हुआ है.चौका थाना के लिए यह उपलब्धि झारखंड के लिए भी गौरव की बात है.
बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण बन चुका है चौका थाना
आज झारखंड का चौका थाना जनसेवा, त्वरित कार्रवाई और बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण बन चुका है.यही वजह है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई ताज़ा सूची में चौका थाना को बिहार–झारखंड क्षेत्र का टॉप पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है.यह उपलब्धि न केवल झारखंड पुलिस के लिए गर्व का विषय है, बल्कि आम जनता के विश्वास की भी बड़ी जीत मानी जा रही है.
हर साल देश भर के थानों को रैंकिंग देता है गृह मंत्रालय
आपको बता दे कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से हर साल देशभर के थानों का मूल्यांकन कर रैंकिंग दी जाती है. जिसमें ये परखा जाता है कि थाना ने कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण, जनता से संवाद, त्वरित रिस्पॉन्स, तकनीक का उपयोग, महिला व कमजोर वर्गों की सुरक्षा और शिकायतों के निपटारे को सही तरीके से किया है कि नहीं.इन सभी पैमानों पर जो पुलिस स्टेशन खरा उतरता है उसे नंबर दिया जाता है और टॉप टेन में शामिल किया जाता है.इन सभी पैमानों पर चौका थाना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है.
इस उपलब्धि से आस-पास के लोग भी काफी ज्यादा खुश
चौका थाने के इस उपलब्धि से आस-पास के लोग भी काफी ज्यादा खुश है.स्थानीय लोगों का कहना है कि चौका थाना हमेशा आपके सेवा के लिए तत्पर रहने की भावना के साथ काम करता है.किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित मौजूदगी, पीड़ितों के प्रति संवेदनशील रवैया और पारदर्शी कार्यशैली ने जनता का भरोसा मजबूत किया है.खासतौर पर सड़क दुर्घटनाओं, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की गई है.
चौका थाने कि ये उपलब्धि गौरव की बात
चौका थाने के इस सफ़लता ने साफ तौर पर उन सभी झारखंड के पुलिस स्टेशनों को साफ संदेश दिया है कि यदि आप जनता के साथ मिलकर जनता के हित में है तो जनता के लिए काम करते हैं तो कोई मुकाम हासिल करना बड़ी बात नहीं है.गृह मंत्रालय की इस सूची में नाम आना यह साबित करता है कि चौका थाना सचमुच जनता की सेवा के लिए हर वक्त तैयार है.
4+