टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के आनंदशिला गांव स्थित आश्रम में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने चार युवकों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में जितेंद्र यादव उर्फ छोटू, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी शामिल है. इनके पास से पुलिस ने 12 हजार रुपये, एक चांदी की सिकड़ी, कांड में इस्तेमाल एक देसी पिस्तौल, एक गोली और कुछ कागजात जब्त किये हैं. ये लोग आश्रम में लूटपाट के इरादे से घुसे थे. फिलहाल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. प्रतिरोध करने पर मुकेश साहा और राजेंद्र यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस बात का खुलासा खलारी ऊरढ रामनारायण चौधरी ने किया है.
आनंदमार्ग आश्रम में कुछ हथियारबंद अपराधी आये और हथियार के दम पर लूटपाट की. आश्रम के बाबा 50 साल के मुकेश साह और अरविंद यादव को गोली मारकर फरार हो गया. खून से लथपथ राजेंद्र को रिम्स में भर्ती कराया गया. जख्मी राजेंद्र ने हमलावरों को पहचान लिया था और पुलिस को उनके बारे में सबकुछ बता दिया. इसके बाद इलाज के दरम्यान उसने भी दम तोड़ दिया था.
4+