टीएनपी डेस्क (TNP DESK): केंद्र सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि कोरोना टीका लगवाने की वजह से हुई मौत के लिए कोई जिम्मेवारी वह नहीं ले सकती है. यह बात सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से दायर हलफनामे में कही गई है. केंद्र सरकार का कहना है कि जिनके परिवार में इस तरह का हादसा हुआ है, उसके प्रति हमदर्दी है. लेकिन टीका इसके लिए जिम्मेदार है,यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है. टीका का प्रतिकूल प्रभाव के लिए वह जिम्मेवार नहीं.
पिछले साल दो लड़कियों की कथित तौर पर कोरोना टीका लगने से मौत हो गई थी. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. केंद्र सरकार ने यह जरूर कहा है कि पीने के कारण मौत हुई है तो उनमें सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर मुआवजा मांगा जा सकता है. ऐसी याचिका मृतक लड़कियों के पिता ने दायर की थी. मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी. जिसे केंद्र सरकार ने साफ ठुकरा दिया है.
4+