सिलेब्रिटीज सावधान: किया गलत विज्ञापन तो भरने पड़ सकते हैं 50 लाख के जुर्माने, देखिये विज्ञापन के पहले उन्हे और क्या-क्या देना होगा डिस्क्लेमर

जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सिलेब्रिटीज को अपने किसी भी प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करने से पहले इस बात का खुलासा करना होगा कि उनके द्वारा इस प्रचार के बदले में पैसे लिए गये हैं, यह की इस प्रोडक्टस् से उनका आर्थिक हित जुड़ा है. विज्ञापन वीडियो या लाइव स्ट्रीमिंग में उन्हे यह बात साफ-साफ लिखनी होगी. बड़ी बात यह है कि यह गाइडलाइन शुक्रवार से पूरे देश में लागू हो गई है.

सिलेब्रिटीज सावधान: किया गलत विज्ञापन तो भरने पड़ सकते हैं 50 लाख के जुर्माने, देखिये विज्ञापन के पहले उन्हे और क्या-क्या देना होगा डिस्क्लेमर