CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

टीएनपी डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी. स्टूडेंट सीबीएसई की ऑफ़िशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या होगा परीक्षा का टाइम
बता दे की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 12:30 बजे या फिर 1:30 तक चलेगी.
15 फ़रवरी से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा
डेट शीट के मुताबिक सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होगी और पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा. इसके साथ ही दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी इसका पहला पेपर इंग्लिश का होगा.
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
स्टूडेंट सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मेन वेबसाइट पर क्लिक करें.
इसके बाद लेटेस्ट@ सीबीएसई Date sheet for Class X and XII for Board Examinations - 2025 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब स्टूडेंट डेटशीट को डाउनलोड करें.
4+