टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परिणाम अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. बता दें कि 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस वर्ष परीक्षा में लगभग 16.9 लाख छात्र शामिल हुए. इनमें से 7.4 लाख महिला छात्र हैं, 9.51 लाख पुरुष उम्मीदवार हैं, और 5 छात्र 'अन्य' श्रेणी के तहत पंजीकृत हैं. 36 दिनों में कुल 115 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. बता दें कि इस बार 87.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
4+