पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के हैदरनगर बाजार में लगातार हो रही लूट व आपराधिक घटनाओं के विरोध में गुरुवार को व्यवसायियों ने हैदरनगर बाजार बंद रखा. व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यवसायियों का नेतृत्व भाजपा नेता व पूर्वी पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह व समाजसेवी डॉ अजय जायसवाल कर रहे हैं.
मालूम हो कि बुधवार की शाम हैदरनगर बाजार स्थित सद्दाम हुसैन के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना के बाद व्यवसायियों का गुस्सा बढ़ गया है. व्यवसायी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वे पुराने थाना भवन में पुलिस पिकेट खोलने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ हैदरनगर बाजार में लगातार आपराधिक व लूट की घटनाएं हो रही हैं. घटनाओं को सुलझाने के बजाय प्रशासन अवैध बालू व बाइक की चेकिंग कर धन उगाही में व्यस्त है.
उन्होंने कहा कि बाजार से थाने की दूरी एक किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि थाना कार्यालय के शिफ्ट होने के बाद से लगातार पुराने थाना भवन में पिकेट खोलने की मांग की जा रही है. लेकिन आज तक जनप्रतिनिधियों या प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. यही कारण है कि थाना कार्यालय के शिफ्ट होने के बाद बाजार क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. समाजसेवी डॉ अजय जायसवाल ने कहा कि एक माह में बाजार में हत्या, लूट समेत तीन घटनाएं हो चुकी हैं. जबकि पेट्रोल पंप में लूट की एक घटना हो चुकी है. पुलिस लूट की एक भी घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े लगातार हो रही घटनाओं से व्यवसायी दहशत में हैं. उनमें असुरक्षा की भावना घर कर रही है. अपराधियों को खोजने में पुलिस विफल साबित हो रही है. प्रतिदिन वाहन चेकिंग और अवैध बालू से वसूली में लगे रहते हैं. आम लोगों की समस्याओं से पुलिस प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है. मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जब तक व्यवसायियों की सुरक्षा की गारंटी और पुराने थाना भवन में पिकेट की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक व्यवसायियों ने बाजार की सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.
4+