Jharkhand High Court Job 2024 : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. झारखंड हाई कोर्ट में सहायक पदों के लिए भर्ती निकली है. इसके लिए झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती में आवेदन के लिए तिथियों को भी निर्धारित कर दिया गया है. इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र 20 फरवरी 2024 से भर सकेंगे. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 निर्धारित की गयी है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर भरा जा सकेगा.
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी
असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर का और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.
ऑनलाईन भरने होंगे आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करना होगा. एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है.
35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अभ्यर्थी के आयु
सहायक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में छूट झारखंड हाई कोर्ट के निर्देशानुसार प्रदान की जाएगी. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी. अभ्यर्थी आवेदन से पहले पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें.
इतने पदों के लिए निकली है भर्ती
झारखंड हाई कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट के कुल 55 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है. इसमें से अनरिजर्व श्रेणी के लिए 22 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 पद, बीसी 1- 4 पद, बीसी 2- 4 पद, एससी के लिए 6 पद और एसटी वर्ग के लिए 14 पद आरक्षित हैं.
4+