टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आपकी रुचि भी टीचिंग जॉब में है तो ये खबर आपके लिए है. टीचिंग जॉब्स करियर के लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है. ऐसे में अगर आप भी टीचिंग जॉब की तलाश में हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी की चाहत रखते हैं तो बता दें कि इस राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती निकली है. दरअसल आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर सहति कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2023 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
खाली पदों का विवरण (Vacancy Detail)
आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 3220 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी. आयोग ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पद पर आवेदन मांगे हैं.
शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर
बता दें कि प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का भारतीय विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री का होना अनिवार्य होगा. या फिर किसी मान्यता प्राप्त विदेशी संस्थान से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. वहीं अगर कैंडिडेट के पास यूजीसी या सीएमएसआइआर जैसे संगठनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट हो तो फिर प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं
एसोसिएट प्रोफेसर
एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवार के पास पीएचडी सहित संबंधित विषय में शैक्षणिक आधार का होना आवश्यक होगा. वही संबंधित क्षेत्र में काम से कम 50% अंकों के साथ इस विषय में मास्टर डिग्री इसके अतिरिक्त आपको समान महत्व के शैक्षणिक अनुसंधान पदों पर शिक्षक या अनुसंधान भूमिका में कम से कम 8 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
असिस्टेंट प्रोफेसर
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी होना चाहिए सहायक प्रोफेसर के लिए एचडी होना चाहिए साथ ही संबंधित विषय में एसोसिएट प्रोफेसर के समान स्तर पर काम से कम 3 साल का शिक्षक अनुसंधान या उद्योग में काम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
सबसे पहले आप इसे वेबसाइट पर जाएं
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आयोग इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर करेगा. हालांकि आयोग ने अब तक स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं किया है. उम्मीद है तारीखें जल्द जारी की जाएंगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: 20 अक्टूबर 2023 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 20 नवंबर 2023 तक
हार्डकॉपी सबमिट करने की अंतिम तिथिः 27 नवंबर 2023 तक
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्टः 30 नवंबर 2023 को
स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए फाइनल उम्मीदवारों की लिस्टः 8 दिसंबर 2023 तक
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट psc.ap.gov.in जाएं
सहायक प्रोफेसर की भर्ती 2023 को सेलेक्ट करें
सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट का डिटेल भरें
फोटो और सिग्नेचर के साथ सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड करें
Application डाउनलोड करें और रिकॉर्ड के लिए अपने पास रख लें
इन सभी खबरों को भी देखें
1.झारखंड में इन विभागों में निकली नियुक्ति प्रक्रिया रुकी, छात्रों को अभी और करना होगा इंतजार
2. सेंट्रल बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 192 पदों पर निकली भर्ती
3. AAI Bharti 2023: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती
4+