यूपी के तर्ज पर बिहार में भी बुलडोजर एक्शन, सरकारी जमीन पर कब्जा करनेवालों पर प्रशासन सख्त
.jpeg)
सीतामढ़ी(SITAMADHI):उत्तर प्रदेश के तर्ज पर अब बिहार में भी बुलडोजर का एक्शन देखने को मिल रहा है.बिहार के सीतामढ़ी शहर में निर्माणधीन आरोबी निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले मेहसौल गांव के लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई अब तेज हो गई है. इस निर्माण कार्य में सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले लोग पर प्रशासन अब सख्ती बरत रहा है और उन पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
सरकारी जमीन पर कब्जा करनेवालों पर प्रशासन सख्त
सीतामढ़ी के मेहसौल में शहर को जाम से मुक्त कराने को लेकर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इस मामले में ओवरब्रिज निर्माण कार्य के अगल बगल में दर्जनों की तादाद में लोगों ने पक्का निर्माण कर अपना मकान बना लिया था.बार बार सूचना देने के बाद भी अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन को खाली नहीं कर रहे थे, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी और पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर मेहसौल गांव में बुलडोजर के जरिए सरकारी जमीन को खाली करवाया गया.प्रशासन की इस कार्रवाई को लोग उत्तर प्रदेश से जोड़ कर देख रहे है.
4+