देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को माला पहनाकर बहिष्कृत होने वाली बुधनी अब नहीं रही,जानिए इस खबर का डिटेल्स 

85 साल की उम्र में बुधनी मझिआइन का निधन हो गया. यह कोई साधारण महिला नहीं थी. 6 दिसंबर 1959 को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ डीवीसी पंचायत डैम का उद्घाटन से वह चर्च में आई थी. इस दौरान माला पहनाने के कारण आदिवासी समाज ने बुधनी को बहिष्कृत कर दिया था.

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को माला पहनाकर बहिष्कृत होने वाली बुधनी अब नहीं रही,जानिए इस खबर का डिटेल्स