रांची (RANCHI) : हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बजट अब से कुछ देर में पेश होगा. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर विधानसभा में बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को बजट की कॉपी दी. इसके बाद जब वे विधानसभा पहुंचे तो सिर पर पगड़ी बांधे और हाथ में बजट की कॉपी लिए नजर आए. इस दौरान राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि यह बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा. यह अबुआ सरकार का अबुआ बजट है. सभी सेक्टर को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है. वहीं, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बजट में महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखा गया है. बजट ऐसा है जो सभी सेक्टर को मजबूत करेगा और झारखंड को विकसित राज्य की ओर आगे ले जाएगा.
इस साल के बजट में सरकार सर्वजन पेंशन योजना, दिव्यांग-विधवा पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, किसानों से जुड़ी राहत, कल्याणकारी योजनाएं, युवाओं को रोजगार, डिडक्शन रेट, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर फोकस रहने की उम्मीद है. हालांकि, बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सरकार कोई बड़ी योजना नहीं लाएगी.
वहीं, सरकार रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सेस यानी टैक्स पर टैक्स बढ़ा सकती है. झारखंड का अब तक का बजट साइज -5.01% कटौती के साथ 36.76% बढ़ा है. इसलिए 10% से 15% की बढ़ोतरी के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट साइज 1 लाख 45 हजार करोड़ तक हो सकता है. जो साल 2024-25 में 1,28,900 करोड़ था.
4+