रांची (RANCHI) : हाल के दिनों में झारखंड के अलग-अलग इलाकों में अपराधी खुलेआम गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. आखिर अपराधी झारखंड को कैसे अपना निशाना बनाते हैं और खून की नदी बहा देते हैं? यही सवाल आज हर कोई पूछ रहा है. विधानसभा के बजट सत्र में भी हंगामा जारी है. विपक्ष सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेर रहा है.
वहीं कानून व्यवस्था के मामले पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है. झारखंड अपराध दर में अन्य राज्यों से बेहतर है. हाल के दिनों में घटनाएं जरूर हुई हैं, लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है और जो भी अपराधी है उसे सलाखों के पीछे भेज रही है. झारखंड में कानून का राज है और कानून के तहत कार्रवाई हो रही है. कोई बुलडोजर वाली सरकार नहीं है.
इस पर विपक्ष के विधायकों का कहना है कि राज्य सरकार के संरक्षण में ऐसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस किसी और काम में लगी हुई है. पुलिस सिर्फ पैसे उगाही कर रही है. उसका ध्यान कानून व्यवस्था बनाए रखने से हट गया है. राज्य सरकार पुलिस से कम रंगदारी मांग रही है। यही कारण है कि झारखंड में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और गोलीबारी हो रही है। रांची में कौन सुरक्षित है? रांची में दिनदहाड़े गोलियां चलती हैं. वहीं हजारीबाग में एनटीपीसी के अधिकारी की हत्या कर दी जाती है और गढ़वा में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है.
4+