रांची (RANCHI) : सदन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 13 हजार, 363 करोड़, 35 लाख रुपए का उपबंध का प्रावधान किया गया है. वहीं सामान्य क्षेत्र के लिए 37,884 करोड़ 36 लाख रुपये, सामाजिक क्षेत्र के लिए 62,840 करोड़ 45 लाख रुपये तथा आर्थिक क्षेत्र के लिए 44, 675 करोड़ 19 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री राधा किशोर ने अपने भाषण में कहा कि झारखंड सरकार को केंद्र से पैसा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र से बकाया पैसा नहीं मिलने के कारण कई विकास कार्य धीमे हो रहे हैं.
4+