टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 30 अप्रैल 2024 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2,610 पदों को भरा जाएगा.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
बीएसपीएचसीएल जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- जीटीओ, कॉरेस्पोंडेंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट क्लर्क, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और तकनीशियन ग्रेड III के पदों पर भर्ती करेगा.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
तकनीशियन ग्रेड III के पदों पर आवेदन करने के उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही एनसीवीटी या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में दो साल का आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. बाक़ी अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
तकनीशियन ग्रेड III और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. बाक़ी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कंपनी की ऑफ़िशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं.
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
फिर अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
इसके बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
सबमिट करके प्रिंट अपने पास रखें.
4+