टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-तेलंगाना चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, सभी दल अपने-अपने जीत का दावा कर रही है. बीआरएस की सरकार लगातार दो बार से यहां सत्ता पर काबिज है. इसे उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस और भाजपा का अपना-अपना दावा है. हालांकि, जीत का ऊंट किस करवट बैठेंगे किसकी बातों दम है, ये सब मालूम तो वोट डालने के बाद मतगणनना के दिन ही पता चलेगा. भाजपा तेलंगाना में उतना जनाधार नहीं है, जितना सत्तासीन चन्द्रशेखर राव की सरकार बीआरएस का है. इसके साथ ही कांग्रेस से उसकी संभावित टक्कर मानी जा रही है. जानकार भाजपा का नंबर इन दोनों के बाद ही बता रहे हैं.
तेलंगाना में उफान पर चुनाव प्रचार
इन सब समीकरणों और संभावनाओं के दांव-पेंच में कोई भी पार्टी किसी से कमतर नहीं आंकती और अपनी जीत के बड़े-बड़े दांवे और जोशिले तकरीरे गढ़ने से पीछे नहीं हटती . हलांकि, चुनाव के दौरान बहुत हद तक मालूम पड़ जता है कि हवा किस तरफ बह रही है. भाजपा के तमाम बड़े नेता तेलंगाना का दौरान चुनाव से पहले ही कर रहे हैं. अमित शाह से लेकर योगी औऱ हेमंत बिस्वा जैसे कद्दावर लीडर तेलंगाना की बीआरएस सरकार के खिलाफ लगातार हमले बोलकर उनकी पोल खोल रही है.
बीआरएस पर बरसे पीएम मोदी
30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और भाजपा भी इससे पहले चुनाव प्रचार करने के लिए लगातार जगह-जगह चुनावी सभा कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कामरेड्डी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया . इस दौरान तेलंगाना की सत्ता पर काबिज बीआरएस की सरकार पर जमकर हमला बोला. उनका कहना था कि पिछले 9 साल के शासन में जनता तंग आ चुकी है औऱ इस सरकार से आजादी चाहती है. पीएम ने कहा कि बीआरएस के दिन अब लद चुके और हवा बीजेपी के पक्ष में बह रही है. तेलंगाना में बदलाव की लहर दिख रही है.
वादा पूरा करती है बीजेपी
प्रधानमंत्री ने बताया कि लोगों ने उनका ट्रेक रिकॉर्ड देखा है कि बीजेपी जो बोलती है उसे पूरा करती है. उदाहरण देते हुए पीएम ने कहा कि हम तीन तलाक औऱ आर्टिकल 370 खत्म कर देने की बात कही. जो हमारी सरकार ने कर दिया . महिला आरक्षण देने का वादा भी निभाया. उनकी सरकार ने सैनिकों के लिए वन रैंक वन पैंशन को भी पूरा किया और राम मंदिर बनवाने का वादा भी पूरा किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि तेलंगाना में हमने हल्दी बोर्ड बनाने का वादा किया था और इसे भाजपा सरकार ने पूरा किया है.
हमारा संकल्प पत्र आकंक्षाओं का प्रतीक
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का 'संकल्प पत्र' तेलंगाना राज्य के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़े वर्ग और दलितों की आकांक्षाओं का प्रतीक है. हमारा लक्ष्य एक विकसित, स्थिर और समृद्ध तेलंगाना बनाना है.
4+