Bride Viral Video: शादी में आपने अक्सर दुल्हन को शर्माते हुए देखा होगा. खास कर दुल्हन स्टेज पर काफी शांत नजर आती है. लेकिन आजकल शायद इसका ट्रेंड बदलता हुआ नजर आ रहा है. हमने कई बार दुल्हन को स्टेज पर डांस करते हुए तो कभी मस्ती करते हुए देखा है. लेकिन एक दुल्हन का अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें दुल्हन मेहमानों के सामने अपना दुपट्टा उतार कर बोल्ड डांस करते हुए नजर आती है.
यह वीडियो शादी के रिसेप्शन पार्टी का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो को ऑफिशियल गर्ल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा रहा है कि जैसे ही पुष्पा द राइज फिल्म का सुपरहिट गाना ‘ऊं उं अंटावा’ बजता है दुल्हन अपनी सहेली के साथ एंट्री मरती है और फिर दुपट्टा उतार कर बोल्ड डांस करने लगती है. दुल्हन के स्टेप्स और एक्सप्रेशन देखकर लोग हैरान होते हैं. आसपास मौजूद लोग दुल्हन और उसकी सहेलियों की डांस स्टेप को एंजॉय कर रहे होते हैं. लोगों ने दुल्हन के इस वीडियो की खूब तारीफ भी की है.
इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई सारे यूजर्स इस पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आजकल की मॉडर्न बहू. तो एक ने लिखा कि पूरा ससुराल सदमे में है. एक यूजर ने लिखा कि आजकल की ब्राइड इस तरह का बिहेव क्यों करती है.
4+