Breaking : पलामू के हैदर नगर में दिनदहाड़े फायरिंग, बीच बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या

पलामू (PALAMU) : पलामू जिला के हैदरनगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार की दोपहर दिन दहाड़े एक अपराधी ने थाना क्षेत्र के बहरवा खांड निवासी (45 वर्षीय) इमामुद्दीन अंसारी को चार गोली मारी और पैदल ही रेलवे क्रॉसिंग की तरफ भाग निकला. ग्रामीणों ने तत्काल घायल इमामुद्दीन अंसारी को प्राथमिक स्वास्थ्य हैदरनगर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जिस समय गोली चली उस समय इमामुद्दीन अंसारी के साथ गांव के मोहम्मद अब्बास भी थे. मोहम्मद अब्बास ने बताया कि इमामुद्दीन अंसारी घर से बाजार आए थे. चौक बाजार की ओर से दोनों रेलवे गुमटी की ओर आ रहे थे. जगदंबा कॉम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति चौक बाजार की ओर से आया, उसने इमामुद्दीन को बोला कि बहुत हीरो बनते हो, बॉस बनते हो बोल कर गोली चला दी. इमामुद्दीन अंसारी वहीं गिर गया. तत्काल ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर पहुंचाया व हैदरनगर पुलिस को सूचना दी. रेलवे फाटक बंद रहने की वजह पुलिस अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. एसआई विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. अपराधी की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पांच साल से घर पर रहते थे इमामुद्दीन
मृतक इमामुद्दीन के गांव के लोगों ने बताया कि इमामुद्दीन अंसारी पांच साल पहले तक अन्य राज्यों में प्लांट में मजदूरी करता था. अब उनके पुत्र बाहर काम करते हैं. इमामुद्दीन पांच वर्ष से घर पर ही रहते थे. लोगों ने बताया कि उनका किसी के साथ कोई विवाद की जानकारी नहीं है.
4+