BREAKING: झारखंड विधानसभा में पेश हुआ ₹7,721 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट


रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सदन में कुल ₹7,721 करोड़ की अतिरिक्त बजट मांग रखी.
अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और सार्वजनिक हित से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए धन आवंटित करेगी. माना जा रहा है कि इस बजट में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक सुरक्षा और बुनियादी ढांचा निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है. बजट पेश किए जाने के बाद कल सदन में इस पर चर्चा होगी.
4+