बक्सर(BUXAR): इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है. दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार, ट्रेन की कई बोगी पटरी से उतर गई है. घटना डीडीयू पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन की है. फिलहाल अभी तक इस घटना के बाद किसी के हताहत के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. मौके पर अफरा तफरी मच गई है. स्थानीय और जिला प्रशासन मिलकर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में भारतीय रेल द्वारा निर्गत इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें.
पटना हेल्पलाइन:-9771449971
दानापुर हेल्पलाइन:-8905697493
कमर्शियल कंट्रोल :-7759070004
आरा हेल्पलाइन:-8306182542
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने किया ट्वीट
वहीं इस मामले में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने ट्वीट कर कहा आनंद विहार (दिल्ली) से कामाख्या धाम जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिल रही है. ईश्वर से सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
4+